स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के नानूर में तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख आलम ने एक ऐसा बयान दिया जो केवल विवादित ही नहीं बल्कि समाज को बांटने वाला, धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने वाला और राष्ट्रविरोधी बयान भी है। इस नेता ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अगर भारत के 30 फीसदी मुसलमान भी साथ आ जाएं तो 4-4 पाकिस्तान बन जाएगा। तृणमूल नेता यहीं नहीं रुका उसने आगे कहा कि भाजपा के लोग यहां जो घटना करके गए हैं अगर वह चाहते तो उनमें से एक भी वापस लौटकर नहीं जाता, बस एक बार अपने लड़कों को इशारा करने की जरूरत थी। वह सारे के सारे यहीं साफ हो जाते। उनकी लाठी के साथ हम उनको भी काटकर फेंक देते लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। क्योंकि हम टीएमसी के नेता हैं और ममता बनर्जी के विश्वासपात्र भी, हमें दीदी पर पूरा भरोसा है। भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमीत मालवीय ने शोख आलम के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सवाल दागा है कि क्या ममता बनर्जी शेख आलम के इस बयान का समर्थन करती है? क्या पश्चिम बंगाल के लोग ऐसा बंगाल चाहते हैं?