स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस में ना महिलाएं और ना ही वहां बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है, इसलिए वो अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को यूपी के झांसी में ट्रेन के अंदर दो ननों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर भी आरएसएस पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसी ताकतों को साथ मिलकर हराया जाए।