स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज ईडी के सामने पेश होंगी. महबूबा की पेशी से पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा है कि ईडी को महबूबा के खिलाफ लगे सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की थी उन्हें ईडी के सामने पेश होने से छूट दी जाए. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था.