स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बातों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस साल झारखंड में सरहुल और रामनवमी का जुलूस नहीं निकलेगा. बजट सत्र के समापन भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से संक्रमण बढ़ रहा है, रांची और जमशेदपुर में ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसको लेकर सरकार गंभीर है, इसी वजह से झारखंड में अब तक जुलूस और भीड़ भाड़ पर रोक जारी है, ताजा हालात को देखते हुए मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है, इसलिए जरूरी है कि हालात नियंत्रण में आने तक भीड़-भाड़ पर रोक लगाई जाए.