स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के अधिकतर राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट बदलने लगा है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत सहित अधिकतर राज्यों में आंधी तूफान के बाद मौसम में ठंडक बढ़ चुकी है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पश्चिम विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में बारिश होने की पूरी संभावना है।