स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे एक बार फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी मुंडे ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि जून 2020 में मुंडे कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वे कोरोना से उबर भी चुके थे। लेकिन वे दोबारा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।