टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सड़क किसी भी शहर की जीवनरेखा होती है। सड़क सही रहे तो ही किसी क्षेत्र मे विकास संभव है। दरअसल सड़क एक क्षेत्र के बुनियादी विकास की पहली सीढ़ी है। मगर जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के आखलपुर ब्रीज कुंआ मोड़ सहित जामुड़िया के विभिन्न इलाकों मे सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि लोगों को भारी दिक्कते पेश आ रही है। इन रास्तों से रोज आने जाने वाले वाहन चालको की माने तो इस सड़क के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एक बस चालक का कहना है कि इस रास्ते की हालत इतनी जर्जर है कि वह अपने तय समय से बसों का परिचालन नही कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को ही सड़क की जर्जर हालत के कारण एक बाईक सवार के साथ उनकी टक्कर हो जाती। वही एक मालवाही वाहन के कर्मी ने भी सड़क की खस्ता हालत पर अपनी नाराजगी जताई। इनका कहना था कि पिछले दो तीन महीनों से वह यहां आ रहे हैं। मगर सड़क की हालत ऐसी ही है। वही एक टोटो चालक ने कहा कि सड़क को देखकर लगता ही नही कि इसे कभी बनाया भी गया हो। लोगों की शिकायत है कि राजनीतिक दल वोट मांगने तो आ जाते हैं मगर जनता को बुनियादी सुविधाओं का लाभ पंहुचाने की उनके मन मे कोई चिंता नहीं है। देखा जाए तो लोगों की बात कुछ हदतक सही भी है। क्योंकि इन दिनों पुरे बंगाल के साथ साथ पश्चिम बर्दवान जिले मे भी सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है मगर किसी भी राजनीतिक दल के नेता द्वारा सड़क की हालत में सुधार को लेकर एक शब्द भी खर्च नही किया जा रहा है।