स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों की उठापठक जारी है। इस दौरान पाक की सियासत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम गूंजा। लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML(N)) के युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान की सरकार पर जमकर निशाना साधा। मरयम ने इमरान सरकार पर हमला बोलने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया।