राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: आसनसोल के सालानपुर थाना अंतर्गत मैथन जलाशय से सटे विभिन्न घाटों से अवैध कोयला तस्करी धड़ल्ले से चल रहा है। विधानसभा चुनाव नजदीक है , ऐसे में अवैध कोयला तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। जहाँ एक ओर केंद्रीय जाँच एजेंसियों ने कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है वैसे में क्षेत्र में अवैध कोयला खनन कर मैथन जलाशय से सटे बृंदाबानी घाट से कोयला तस्कर नाव से कोयले को झारखंड भेज रहे है। चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल से सटते सभी सीमा क्षेत्रो में कड़ी पुलिस सुरक्षा वयवस्था का दावा किया जा रहा है ऐसे में घाटों के माध्यम से कोयला तस्कर नाव से अवैध रूप से कोयला झारखंड ले जाया जा रहा है।