टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज : रानीगंज के मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल ने रानीगंज विधानसभा कार्यालय मे एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने कहा कि रानीगंज के एम जी रोड इलाके मे भाजपा का कोई भी अधिकृत कार्यालय नही है। भाजपा का अधिकृत कार्यालय रानीगंज मे आनंदलोक अस्पताल के पास है। उन्होंने कहा कि चुंकि रानीगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बिजन मुखर्जी एक चिकित्सक है और उनको इस समय तमाम जगहों से न्योता दीया जा रहा है इसी वजह से वह वहां गये थे। उन्होंने कहा कि रानीगंज के भाजपा प्रत्याशी टी एम सी समर्थक के घर भी वोट मांगने जा सकते हैं मगर इसका मतलब यह नही कि वहां भाजपा का कार्यालय है। राजेश मंडल ने साफ कहा कि भाजपा का अधिकृत कार्यालय आनंदलोक अस्पताल के नीकट है।