एएनएम न्यूज़, डेस्क : अनुष्का शर्मा कुछ महीने पहले ही माँ बानी हैं। बच्ची की डिलीवरी से पहले अनुष्का इंटरव्यू में बता चुकी थीं कि वह होने वाले बेबी को मीडिया से दूर रखना चाहती हैं। वहीं जन्म के बाद विराट और अनुष्का की तरफ से पपराजी को मेसेज गया था कि बेटी को कॉन्टेंट ना बनाएं। इसके बाद भी रीसेंटली एयरपोर्ट से वामिका की तस्वीरें आउट हुईं, इस पर विराट-अनुष्का के फैन्स ने नाराजगी जताई है।