स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चंडीगढ़ की रहने वाली गनेमत सेखों ने इस कहावत को सही साबित कर दिया। दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे विश्व कप में गनेमत ने नया करिश्मा कर दिया। वह देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी जिन्होंने स्कीट शूटिंग में भारत को पदक दिलाया। गनेमत की शूटिंग के प्रति जज्बे को लेकर और पदक जीतने तक की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है।