एएनएम न्यूज़, डेस्क : लखनऊ मेंहदीगंज में स्थापित मां शीतला देवी मंदिर की कमान बेटियों ने संभाल ली है। 10 पीढ़ियों से एक ही परिवार के मुख्य पुजारी होने की चली आ रही विरासत को बचाने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। बीमार पिता श्याम मनोहर तिवारी का सहारा बनी इन बेटियों ने सनातन काल से चली आ रही मंदिर की कार्यशैली को जीवन का हिस्सा बना लिया है। पुजारी श्याम मनोहर ने बताया 10 पीढ़ियों से एक ही परिवार से मंदिर के मुख्य पुजारी होते हैं। मेरी तीन बेटियां हैं और जो बेटे से कम नहीं है।