टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : वन विभाग और वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाकर तोता की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। अभियान के दौरान इन अधिकारियों ने कुल 500 से ज्यादा तोता पक्षी को बरामद करने के साथ ही साथ इनकी तस्करी कर रहे 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। दुर्गापुर के डीएफओ ने बताया कि उनके विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से कुछ लोग तोता की तस्करी के लिए एक बड़ी खेप लेकर दुर्गापुर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर उनकी टीम ने दुर्गापुर बस स्टैंड पर छापेमारी करते हुए बस से तोता को लेकर यहां पहुंचे सभी लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों कुल 500 तोता पक्षी को भी बरामद किया है। वन विभाग अधिकारियों की माने तो यह एक दंडनीय अपराध है और इसकी सजा 3 साल से लेकर 7 साल होने के साथ ही साथ 10 हजार से 20 हजार तक जुर्माना का भी प्रावधान है। बहरहाल वन विभाग अधिकारी इस मामले की जांच कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रहे हैं।