स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : झारखंड पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब, दो लाख का इनामी नक्सली हथियार के साथ पकड़ा गया। खूंटी जिले की पुलिस को अड़की थाना क्षेत्र के जंगलों में एक इनामी नक्सली के होने की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सली पर दो लाख का इनाम था। वह पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर है। वो बीजेपी नेता के परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले का आरोपी भी है। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 22 मामले दर्ज हैं।