ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे होमगार्ड परेड ग्राउंड
नरोत्तम मिश्रा ने किया परेड का निरीक्षण और सलामी ली
होमगार्ड का 74 वां स्थापना दिवस और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस भी है आज
होमगार्ड ने अपने इक्विपमेंट्स कीजिए प्रदर्शनी
होमगार्ड सैनिकों के मेघावी बच्चों को नरोत्तम मिश्रा ने किया सम्मानित
कक्षा 10वीं 12वीं और उच्च शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
होमगार्ड जवानों की मांग पर बोले गृहमंत्री नरोतम मिश्रा...
उनकी मांगों पर विचार करने के लिए मैं आज अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा हूँ...
उनकी मांगों का मामला केवल मेरे विभाग से जुड़ा नहीं है...
उनकी मांगे वित्त विभाग से भी जुड़ी है..
साल के 2 महीने की अनिवार्य छुट्टी देने पर कहा...
ये आज से नहीं बल्कि लंबे समय से चला है नियम है..
आज इन्ही सब मांगो को लेकर सब बैठक कर रहे है...
कमलनाथ सरकार के दौरान शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव के होमगार्ड जवानों के समर्थन में दिए गए बयानों औऱ ट्वीट पर कहा...
आपने इस ध्यान आकर्षित कराया है..
हम होमगार्ड्स की मांगों पर विचार कर रहे है..