टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया के तृणमूल प्रत्याशी हरेराम सिंह ने आज जमुड़िया के ब्लाक दो पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली। ब्लाक दो पार्टी कार्यालय से शुरु होकर यह रैली खास केंदा चिचुरिया मोड़ डोबराना पंचायत चिचुरिया ग्राम पंचायत सहित पुरे इलाके मे गई। इसके माध्यम से जमुड़िया के तृणमूल प्रत्याशी हरेराम सिंह ने मुख्यमंत्री ममता के गतिधारा परियोजना को लोगों तक पंहुचाया। रैली मे टोटो और आटो चालकों ने हिस्सा लिया। हरेराम सिंह के जमुड़िया से टीएमसी के प्रत्याशी बनते ही उन्होंने जोरशोर से प्रचार शुरू कर दिया है। दरअसल जमुड़िया मे इस साल टीएमसी के लिए यह इज्जत की लडाई है। 44 सालो के वाम दुर्ग को ध्वस्त करने की चुनौती हरेराम सिंह के सामने है। इसी वजह से उन्होंने अपने प्रचार मे पुरी ताकत झोंक दी है।