टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : बीते दिन रानीगंज दो नंबर बोरो मे हुई एक बैठक मे आसनसोल नगर के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने रानीगंज के बोरो दो का अतिरिक्त प्रभार आसनसोल नगर निगम मे प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिब्येंदु भगत को पद दिया। इसके उपरांत तृणमूल के विभिन्न वार्डों के वार्ड सचिवों ने तृणमूल शिबिर में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिब्येंदु भगत को फूलो गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। आज दिव्येदु भगत रानीगंज के दो नंबर बोरो ऑफिस पहुंचे और नए जोश के साथ अपने काम में जुट गए।
इस मोके पर सौमित्रों बनर्जी, लक्ष्मण महतो, जॉयगोपाल दास, सिम्पी केउरा, राजा मुख़र्जी, जीतेन्द्र शाव,अरुण गोराई, राजा बनर्जी, गोबर्धन केउरा, दुर्गेश महतो, अशोक सिंह, अल्पना सरकार और तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। पत्रकारो से बातचीत करते हुए दिव्येदु भगत ने कहा कि रानीगंज की सबसे प्रमुख समस्याएं है निकासी पानी और बिजली। उन्होंने आसनसोल नगर निगम को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि रानीगंज मे बड़ो के आशीर्वाद और छोटो के प्यार और समर्थन से वह पुरे जोश के अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।