पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : आसनसोल निगम के वार्ड नम्बर 65 के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड के सफाई कार्य को बंद कर दिया है। जिसके बाद आज सुबह डिस्ट्रिक्ट माइनोरिटी सेल के नदीम अख़्तर उर्फ बबलू आज सफाई कर्मचारी से मिलने पहुंचे। सफाई कर्मचारी ने कहा कि आज उनको लगा की गरीब के साथ कोई खड़ा हुआ है। सफाई कर्मी के विधायक प्रतिनिधि से अपना पूरा दर्द बयान किया और सफाई कर्मी के आंखों में आसूं की झलक पड़ी। जिसके बाद बबलू अख्तर ने सभी सफाई कर्मी को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही इसको लेकर विधायक उज्जल चटर्जी को अवगत कराएंगे और उन्होंने या भी कहा कि 3 बार के विधायक से हम सबको सीखना चाहिए कि कैसे वे अपने कार्यालय में कर्मचारियों का दुख दर्द बाँटते है।
आप को बता दे बीते 17 तारीख को बिना किसी कारण के सफाईकर्मियों के साथ मारपीट की, जिसके कारण हाँड़ी समाज ने वार्ड नंबर 65 की सफाई का काम बंद कर दिया और कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा नगर निगम के प्रशासक सूचित किया जाएगा।