टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया के दरबारडांगा इलाके मे चुनाव आयोग की तरफ से नाका चेकिंग की जा रही है। चुनाव आयोग की एसएसटी टीम दरबारडांगा घाट पर चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है। सुरक्षा के लिहाज से यह घाट बेहद महत्वपूर्ण है। अजय नदी के एक छोर पर पश्चिम बर्दवान है तो दुसरे छोर पर है बीरभुम जिला और झारखंड राज्य। बीरभुम और झारखंड से भारी तादाद मे लोग रोजगार चिकित्सा व्यापार के लिए पश्चिम बर्दवान आते हैं। चुनाव के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से नाका चेकिंग की जा रही है। चुनाव आयोग की एसएसटी टीम यहां से गुजरने वाले हर वाहन की सघन जांच करने के साथ ही वाहनों के कागजात कि भी जांच कर रही है। एसएसटी टीम के अधिकारी आशीष कुमार भट्टाचार्य ने कहा किअभी तक आपत्तिजनक कुछ भी नहीं मिला है फिर भी घाट पर चुनाव आयोग द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है।