टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : नंदिरोड स्थित नजरूल सतवार्षिकी भवन में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी हरेराम सिंह के समर्थन में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। इस कर्मी सभा की अध्यक्षता तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष साधन राय ने किया। इस मौके पर साधन राय ने कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मियों को आपसी तालमेल के साथ चुनाव मे कार्य करना होगा कारण की साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने वाली भाजपा कई प्रकार के प्रलोभन देकर वोटरो को प्रभावित करने का प्रयास करेगी। इसे किसी भी कीमत तृणमूल कांग्रेस के कर्मियों को रोकना होगा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र 34 वर्षो तक बामपंथी विधायक ने राज किया है। जबकि 10 वर्षो के शासनकाल में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य सहित जामुड़िया में बहुत से विकास के कार्य किये हैं सबुज साथी कन्याश्री, युवा श्री सहित हेल्थ कार्ड को जनता तक पहुँचाने का कार्य किया है। तृणमूल कांग्रेस की दुआरे सरकार, पाडाय समाधान और अब दुआरे दुआरे राशन की व्यवस्था सिर्फ तृणमूल कांग्रेस की सरकार में ही हुआ है। हरेराम सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जो कार्य पिछले दस सालों में किया है। वह कार्य माकपा 34 सालों में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में वह कार्य नहीं हुआ है। इस लिए सभी को एक साथ मिलकर तृणमूल को जिताना है। ओर पश्चिम बंगाल में फिर से तीसरी बार तृणमूल का सरकार बनाना है। इस मौके पर अभजीत घटक, सुकुमार भट्टाचार्य, सुभद्रा बाऊरी, शेख शानदार, विनोद नोनिया पुर्णशशि राॅय, राखी कर्मकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।