पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज, कुल्टी : आसनसोल निगम के वार्ड नम्बर 65 के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड के सफाई कार्य को बंद कर कुल्टी थाना के सामने प्रदर्शन किया। आरोप है कि वार्ड के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने बीते 17 तारीख को बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट की, जिसके कारण हाँड़ी समाज ने वार्ड नंबर 65 की सफाई का काम बंद कर दिया और कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा नगर निगम के प्रशासक सूचित किया जाएगा। दूसरी ओर क्षेत्र के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन ने इस बात से इनकार किया और कहा कि इस तरह की कोई घटना हुई है। उन्होंने आरोप से इनकार किया और कहा कि सफाई कर्मचारी काम नहीं करते हैं और शराब पीते हैं। आप को बता दे तृणमूल नेता के इस व्यवहार से दलित समाज के लोग खासा नराज़ है और समाज की यह नाराज़गी कही तृणमूल उम्मीदवार को भारी ना पड़ जाए।