टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा अदालत में कोयला माफिया और हाल ही में भाजपा मे शामिल होने वाले राजु झा को आज पेश किया गया। कोल माइन नेशनल कानुन के तहत राजु झा बांकुड़ा मे एक पुराने मामले में कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुए थे। आज उनको इसी कानुन के तहत दुर्गापुर के महकमा अदालत मे पेश किया गया। राजु झा का आरोप है कि भाजपा मे शामिल होने के कारण उनको फंसाया गया है। अंडाल थाने के केस नंबर 66/20 379&30 (2) नंबर धाराओं के तहत राजु झा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोद माइन नेशनल कानुन के 411 नंबर धारा के तहत भी राजु झा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 413/414 चोरी का सामान रखने मे सहायता करना। CNM ACT411 चोरी का सामान अपनी हिफाजत मे रखना 379 चोरी।