राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: आसनसोल सलानपुर जीतपुर उत्तरामपुर पंचायत के कल्याण ग्राम क्षेत्र में झण्डा, बैनर लगाने को लेकर झड़प हो गया। जहां तृणमूल का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत प्रधान तापस चौधरी के घर में तोड़फोड़ की वही भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारे कार्यकर्ता को झण्डा लगाते समय मारा और उनके समर्थक देवाशीष दास के घर पर तोड़फोड़ की। घटना के बाद भाजपा एंव तृणमूल कांग्रेस दोनो कार्यकत्ताओं में सड़क पर उतर गये और मौके पर तनाव का माहौल था। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल एंव कॉम्बेट फ़ोर्स की तैनाती की गई और हालात को नियंत्रण में लाया गया। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे एसीपी (कुल्टी) उमर अली मोल्ला ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।