स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : टिकट वितरण पर एक बार फिर भाजपा की किरकिरी होती दिखाई दे रही है। जहां एक ओर एक उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर लड़ने से इनकार किया है वही दूसरी ओर उम्मीदवार के नाम के ऐलान के बाद भाजपा समर्थक विरोध में सड़क पर उतर आए है। पूर्व कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा की पत्नी, शिखा मित्रा ने पार्टी के उम्मीदवार बनाये जाने के बाद चौरंगी से भाजपा के टिकट से इनकार कर दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने मुझसे कभी सलाह नहीं ली और मैं भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े होने के लिए तैयार नहीं हूं।’ वही पश्चिम बर्धमान में तृणमूल से भाजपा में आये पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी की उम्मीदवार बनाये जाने के खिलाफ भाजपा के ही समर्थक सडको पर उतर कर विरोध कर रहे है।