आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़ : भारतीय जनता पार्टी की संसदीय समिति आज शाम तक पश्चिम बंगाल के शेष बचे चरणों के सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। एएनएम न्यूज़ को भाजपा के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसनसोल उत्तर से मंत्री मलय घटक के खिलाफ कृष्णेंदू मुखर्जी, आसनसोल दक्षिण से अग्निमित्र पाल, कुल्टी से डॉक्टर अजय पोद्दार, बराबनी से अर्जित राय, जमुड़िया से तापस राय, रानीगंज से प्रोफेसर तुषार कांति बनर्जी और पांडेवेश्वर से जितेंद्र तिवारी संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।