टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : संयुक्त मोर्चा की माकपा प्रत्याशी ओईषी घोष ने आज जामुड़िया के कुनुस्तोरिया गांव के फुटबाल मैदान से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इसके उपरांत वह कुनुस्तोरिया कोलियरी के दो तल्ला दो नंबर चाणक शिव मंदिर लाईन पार होते हुए फिर कुनुस्तोरिया गांव पंहुची। यहां से ओईषी घोष का कारवां तपसी गांव पंहुचा जंहा उन्होंने बाउरी पाड़ा और दुर्गा मंदिर चाषा पाड़ा सहित तमाम जगहों की परिक्रमा की और अंत मे अर्जुन धावड़ा मे खत्म हुआ। इस मौके पर माकपा प्रत्याशी के साथ तपती अंचल क्षेत्र के अजीत कोड़ा, कुनुस्तोरिया कोलयरी श्रमिक संगठन सीटू से जुड़े शंभू चौधरी, नासिर मियां सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रचार के दौरान ओईषी घोष ने कहा कि टी एम सी पार्टी की परत दर परत उधड़ चुकी है। अभी सिर्फ ममता बनर्जी ही बाकी है। कल तक जो टी एम सी मे थे आज वह भाजपा का हिस्सा बन चुके हैं।