स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोरोना कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में बीते कुछ दिनों एक के बाद एक कई सेलेब्स पॉजिटिव निकल रहे हैं। सतीश कौशिक भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। उन्होंने लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी से ये अनुरोध करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है वह अपना कोविड टेस्ट जरूर करवा ले। मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। आप सभी का प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद से मुझे मदद मिलेगी।