स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी भगतागछी के सतर्क जवानों ने जिला नदिया, पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में 15 विभिन्न प्रकार के विदेशी पक्षियो को तस्करों के चंगुल से जब्त किया। दिनांक 17 मार्च, 2021 को सीमा सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस ब्रांच ने सीमा चौकी भगतागाछी के सीमा क्षेत्र से विदेशी पक्षियों की तस्करी होने की सूचना मिली। जिसके अनुरूप सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी भगतागाछी के द्वारा अपने इलाके में एक विशेष घात लगाया। तकरीबन 0115 बजे सीमा पर घात लगाए जवानों ने बांग्लादेश की तरफ से 04 गैर इरादतन व्यक्तियों को बैग सहित भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें रुकने को कहा जिसपर वे लोग घनी झाड़ियां का छुपाव लेकर बंग्लादेश की ओर भागने में कामयाब हो गये। आसपास के इलाके को तलाशने के दौरान 03 थैले जिनमें 15 संडग्राउस प्रजाति के पक्षी मौके से बचाये गए। बचाये गए पक्षियों को सीमा चौकी ब्राह्मनगर में लाया गया। बचाए गए विदेशी पक्षियों को कृष्णानगर, जिला नदियां वन-विभाग को सोंप दिया गया है। भारत - बंग्लादेश सीमा पर वन्य - जीव की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही है। जिस वजह से तस्करों को सीमावर्ती इलाके में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में मुश्किलों का अनुभव हो रहा है। उनमें से कई पकड़े जा रहे हैं और उनको अपराध करने के लिए दंडित किया जा रहा है।