स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल दक्षिण सीट से तृणमूल की स्टार उम्मीदवार अभिनेत्री सायनी घोष जब रानीगंज इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंची तो वहां हिन्दू संगठनों के लोगो ने "गो बैक" के नारे लगाकर उनका पुरजोर विरोध किया। हिन्दू संगठन सदस्यों के और तृणमूल के समर्थको के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल था। पुलिस अधिकारियों ने वहां मध्यस्थता करते हुए मामलें को शांत कराया। विरोध के बाद हिन्दू संगठन के लोगो ने उस मंदिर की धुलाई और सफाई भी किया जहाँ सायनी ने पूजा की थी। सायनी ने कहा कि विरोध करने वाले चार लोग है जबकि वेलकम करने वाले चार सौ लोग है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सायनी घोष का एक पोस्ट वायरल हुआ था जिससे अभिनेत्री की काफी किरकिरी हुई थी।