टोनी आलम एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : आज जमुड़िया विधानसभा केन्द्र मे तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से एक विशाल कर्मी सभा का आयोजन किया गया। यहां जमुड़िया के टी एम सी प्रत्याशी हरेराम सिंह ब्लाक अध्यक्ष साधन राय महिला सभानेत्री राखी कर्मकार और तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष राहुल मुखर्जी, सत्यजित मुखर्जी, अभिजित मंडल, सौरव पांडे, जयदीप रुईदास, जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के छात्र परिषद अध्यक्ष पिंटु कुमार दत्ता और काजी जुएल सहित तमाम स्थानीय टी एम सी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा से कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरेराम सिंह घरे घरे के नारे लगाए गये। जमुड़िया ब्लाक एक तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद अध्यक्ष पिंटु कुमार दत्ता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद अपनी आखिरी सांस तक कोशिश करके जमुड़िया सीट को ममता बनर्जी को सौगात देंगे।