पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज,कुल्टी : कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर यूको बैंक में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने एक बुजुर्ग दंपती संदीप अग्रवाल के स्टाफ अमित शर्मा से दिनदहाडे 6 लाख रुपए की छिनतई कर ली और भाग निकले। घटना के बाद दंपती के स्टाफ अमित शर्मा ने काफी शोर मचाया, लेकिन किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और इसका फायदा उठाकर अपराधी मैदान की ओर से भाग निकले। घटना के बाद बुजुर्ग दंपती के स्टाफ ने बराकर फाड़ी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलते ही बराकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के जरिया घटना की जांच शुरू की।