स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोरोना संक्रमण से बचाव में कारगर ऐसे टीके, जिन्हें लगाने के लिए सुई की जरूरत नहीं पड़ेगी और जो सामान्य तापमान पर भी सहेजे जा सकेंगे, साल के अंत तक इस्तेमाल के वास्ते उपलब्ध होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वरिष्ठ वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने एक साक्षात्कार में यह जानकारी दी। स्वामीनाथन के मुताबिक, साल 2021 के अंत तक छह से आठ नए टीकों का क्लीनिकल परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा। औषधि नियामक संस्थाएं भी इनकी सुरक्षा आंकने का काम निपटा लेंगी। इससे 2022 की शुरुआत में कोविड-19 से मुकाबले में सक्षम वैक्सीन की संख्या मौजूदा दस से बढ़कर 16 से 18 पर पहुंच जाएगी।