स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट में हल्की नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 72.06 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 50,436.02 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.1 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,946.55 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स निफ्टी में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते कहर के चलते शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 31.12 अंकों यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,363.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.05 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.45 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बैंकिंग वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा था.