संवाददाता-बबलु कुमार
बोकारो। मंगलवार को उपायुक्त राजेश सिंह से गोपनीय कार्यालय में एस एस कॉलेज चास के स्नातक प्रथम वर्ष के युवा चित्रकार रौशन कुमार दशौंधी ने मुलाकात किया। उसने स्वयं के द्वारा बनाई गई उपायुक्त की एक पेंटिंग भेंट स्वरूप दिया। इस दौरान उपायुक्त श्री सिंह ने रौशन की बनाई पेंटिंग की तारीफ़ के साथ ही उसका उत्साहवर्धन किया।
●रौशन के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी-
उपायुक्त श्री सिंह ने रौशन के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। आने वाले दिनों में पूरी लगन और मेहनत से निरंतर आगे बढ़ते रहने की बात कहीं।
मौके पर रौशन के साथ उनके बड़े भाई अनूप दशौंधी उपस्थित थे।