संवाददाता-बबलु कुमार
हिंदू समाज पार्टी के द्वारा चल रहे अभियान जिहादी मुक्त भारत का दूसरी बैठक हेसला में किया गया , बैठक का अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गंगा बेदिया ओर संचालन- हरिशंकर बेदिया तथा मुख्य अतिथि में प्रदेश महामंत्री संजू भारती शामिल हुई बैठक आदिवासी क्लब हेसला में हुआ
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संजू भारती ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के मकसद और विचारधारा एक ही है हिंदुओं को सशक्तिकरण करना तथा स्वर्गीय कमलेश तिवारी जी का जिहादी मुक्त भारत का सपना साकार करने का मकसद लेकर के हम लोग हर एक हिंदुओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं और जगह जगह कोने कोने में बैठक करके इसका जागरूकता रूपी बैठक करके सभी को जानकारी दे रहे हैं और जिस तरह से हिंदुओं का साथ और सहयोग मिल रहा है इससे पार्टी एवं पदाधिकारी का हौसला और बुलंद होते जा रहे हैं और जिहादी मुक्त भारत का सपना जल्द सरकार होते हुए दिख रहे हैं ।।
मौके पर उपस्थित थे पंकज भारती गंगा विद्या रणधीर कुमार सिंह दीपक दास धनेश्वर बेदिया संदीप बेदिया हरि शंकर बेदिया विशाल बेदिया झलकू बेदिया सूरज वर्णवाल सौरभ राजपूत प्रकाश बेदिया प्रेम करमाली प्रभात बेदिया लोकेश बेदिया