एएनएम न्यूज़, डेस्क : पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मंगलबार 16 मार्च से अपना प्रभाव दिखाएगा। इसी के चलते 18 और 19 तारीख भी तेज बारिश होगी। इसी तरह 18 व 19 मार्च को देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी इसके प्रभाव के कारण बारिश व तूफान के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ एक पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिस कारण बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।