स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धनबाद के बाघमारा में हथियारों से लैस करीब दो दर्जन अपराधियों ने जहां आउटसोर्सिंग का काम कर रही अम्बे माइनिंग के कार्यालय पर धावा बोलकर दो हाइवा को फूंक दिया। इसके साथ ही वहाँ खड़े अन्य वाहनों और कार्यालय को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अपराधियों ने यहाँ कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए छह राउंड फायरिंग और बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की।
अपराधी बम और बंदूक से लैस थे। अम्बे माइनिंग कंपनी के कर्मियों ने बताया कि अपराधी कार्यालय परिसर में घुसते ही अंधाधुन गोलियां चलाने लगे। इस दौरान उन्होंने बम भी विस्फोट किया। जिससे कार्यालय में दहशत फैल गई। इसके बाद अपराधियों ने कर्मियों के साथ जमकर मारपीट भी की। जिसमें एक कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया है।