पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : मैथन टोल प्लाजा पर सोमवार टोल कर्मियों को हथियार दिखाकर भागने वाले ट्रक डाइवर की कुल्टी पुलिस ने दबोच लिया। आप को बता दे मामले की शिकायत झारखण्ड के मैथन ओपी मे की गई थी। दिल्ली से कोलकता जाने वाले लाईन के तीन नम्बर टोल के कैश काउटर में काम कर से कर्मी (रवि कुमार वर्णवाल) नेे बताया कि सुबह में दिल्ली से कोलकता जाने वाले लाईन मे ट्रक नम्बर डब्लु बी 37 डी 6233 नंबर की ट्रक का फ़ास्ट टैग काम नही कर रहा था। जिसके बाद उसे दुगना पैसा देने के लिए कहा गया। थोड़ी कहा सुनी के बाद ड्राइवर ने ट्रक के अन्दर से ही रिवाल्वर निकालकर टोल कर्मी को जान के मार देने और टोल लूट लेने की घमकी देते हुए टोल से भाग निकला। जिसके बाद टोल के मैनेजर रंजय सिंह ने इसकी सुचना मैथन पुलिस के बाद ही बंगाल के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से सटे सभी थानों को सूचित कर दिया। झारखंड पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस ट्रक तथा चालक को कुल्टी पुलिस ने दबोच लिया है।