राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी: आसनसोल बाराबनी के मझियारा गांव में लोग वर्षों से पानी की समस्या से झुझ रहे है। स्थानीय लोगों ने सोमवार सड़क पर चादर बिछाकर बाल्टी लेकर विरोध किया जिससे घंटो पथावरोध रहा। इस दौरान वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों के साथ नोक झोंक एवं हाथापाई भी हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पेयजल के लिए दूसरे गांव जाते है उनके गांव में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय को कई बार पेयजल समस्या के लिए गुहार लगाई गई है किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ है। सूचना पा कर मौके पर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्य को भी ग्रामवासियों ने घेरकर जमकर विरोध किया। पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तीन दिनों के भीतर पानी की समस्या दूर कर ली जाएगी जिसके बाद ग्रामवासियों पथावरोध समाप्त किया। ग्रामवासियों का कहना था कि जबतक हमे पेयजल नही मिलता तब तक हम मतदान नही करेंगे।