एएनएम न्यूज़, डेस्क : क्या आप जानते है?1/4/2021 से कई बैंकों का चेकबुक बेकार हो जाएंगे। पंजाब नेशनल बैंक मैं विलय हुए ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेकबुक31/6/21 तक ही मान्य रहेंगे। इनमें वे बैंक शामिल हैं, जिनका किसी अन्य बैंक में विलय हो चुका है।