मझिआंव प्रखंड के सोनपुरवा पंचायत की सड़क का हुआ बुरा हाल जनता हुई बेहाल। यहां के लोग कीचड़ में चलने को मजबूर हैं। बरसात आते ही कच्ची सड़कों का बुरा हाल हो जाता है। प्रखंड मझिआंव के ग्राम पंचायत सोनपुरवा में रोड की स्थिति काफी जर्जर है । पर ऐसा लगता है इस सड़क की ओर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान अब तक नहीं गया है । जाएगा भी कैसे अभी चुनाव भी तो नहीं है। अगर जनता की सभी मुद्दों का हल निकाल दिया जाए तो अगला चुनाव किस मुद्दा पर लड़ा जाएगा। शायद यही सोचकर जन प्रतिनिधि लोग अभी तक चुप हैं। जर्जर सड़क होने के कारण 200 घरों का आवागमन रुका हुआ है । काफी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बारिश के वजह से रोड की स्थिति बिल्कुल खराब हो गयी है । मेन रोड से गोगया टोला से होते हुए झपही रजवार टोला और टिकोरोवा तक पकड़िया मोर से होते हुए बथानी टोला तक सड़क काफी खराब हो गयी है। जगह -जगह पर सड़क में गड्ढे बन गए हैं । कहीं कहीं रोड पर कीचड़ जमा हो गया है। जिसमे छोटी गाड़ियों का आवागमन बिल्कुल बाधित हो जाता है। इस सड़क से गुजरते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हमेशा फिसलकर गिरने का डर बना रहता है। पर खराब हो चुकी सड़क की हालत पर अभी तक ना ही किसी स्थानीय प्रतिनिधि ना ही प्रखंड स्तरीय अधिकारी का ध्यान जा रहा है। स्थिति दिन-ब-दिन बुरी होती जा रही है। अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं कराया गया तो स्थिति और दयनीय और नरकीय हो जाएगी।
ये जानकारी शाहबाज़ खान मीडिया प्रभारी महागठबंधन मंझिआँव एवं दानिश खान सोनपुरवा पंचायत अध्यक्ष झामुमो के द्वारा दिया गया है।