टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा अन्तर्गत जामुड़िया से हरिपुर जाने वाले मुख्य सङक के किनारे इकङा मोड़ दुर्गा मंदिर के पास माकपा के श्रमिक संगठन सीटू द्वारा आज सभी करखाना श्रमिको को लेकर जामुड़िया विधानसभा के संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी ओइषी घोष के समर्थन में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा से पहले सभी करखाना श्रमिको द्वारा उनको फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया साथ ही एक ढ़फली भी प्रदान की गई। श्रमिकों का लक्ष्य है कि इस ढ़फली की गुंज केवल पश्चिम बंगाल तक ही नही बल्कि दिल्ली तक जायेगी। इस मौके पर जामुड़िया प्रत्याशी ओईषी घोष ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में माकपा की सरकार थी तब यहाँ पर गरीब लोगों के बेरोजगारी हटाने के लिए उसे रोजगार देने के लिए जामुड़िया के इकङा औधोगिक क्षेत्र मे कारखाना किया गया। उन्होंने दावा किया कि जब तक पश्चिम बंगाल में माकपा की सरकार थी तब तक सभी कारखानों के श्रमिको को सभी सुविधाएं मिल रही थी। लेकिन 2011 में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार आने के बाद श्रमिको को सारी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। तीन साल पहले श्रमिको का वेतन 1001 रूपये बढ़ाया गया था मगर अभी तक उसका भुगतान नहीं किया। स्थानिय लोगों को कारखानो का धुआं, धुल, प्रदूषण को झेलना पङता है लेकिन यहां पर कारखाने मे स्थानिय लोगों को कार्य पर ना रख कर बाहरी लोगों को रखा जा रहा है। इसी हक के लङाई के लिए हमेशा माकपा ने लड़ाई की है और करती ही रहेगी । इधर जब से केंद्र मे भाजपा सरकार आई है तब से आए दिन सभी चीजों की कीमतों में उछाल आ रहा है।