स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े एक समूह पर दिल्ली, कर्नाटक और केरल में उनके ठिकानों पर छापा मारा है। एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापा मारा है। बता दें पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी 6-7 व्यक्तियों के अलग-अलग समूह पर नजर रख रही थी। बता दें एक न्यूज चैनल ने बताया है कि जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक 5 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया है।