राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अन्तर्गत डाबर मोड़ बाजार से बीते शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 1 लाख 30 हजार रुपये चोरी करने के आरोप में सलानपुर पुलिस ने रूपनारायणपुर बाउरी पाड़ा के एक युवक के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया है। घटना के शिकार जयंतनाथ माजी ने मामले को लेकर सालानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 एक लाख तीस हजार, दो मोबाइल फ़ोन और एसबीआई का पासबुक बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को आसनसोल न्यायालय भेज कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले को लेकर एसीपी (कुल्टी) उमर अली मोल्ला ने पूरे घटना की जानकारी दी। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी प्रसेनजित रॉय समेत अन्य उपस्थित रहे।