स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शुक्रवार रात को लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित बरैनी गांव में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुंशी झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) उग्रवादियों के द्वारा लेवी मांगे जाने के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने गया था। वापस लौटते वक्त बदमाशों ने उसे बीच रास्ते में ही 6 गोलियां मार दी।
कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मुंशी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह उग्रवादी घटना है या किसी अपराधी संगठन ने वारदात को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।