स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हिंदू धर्म में तुलसी का महत्व बेहद विशेष है। तुलसी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है। लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है तुलसी को तोड़ते हुए। मान्यता है कि रविवार, सूर्य ग्रहण, एकादशी, संक्रान्ति, द्वादशी, चंद्रग्रहण और संध्या काल में भूलकर भी तुलसी के पत्ते को नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि एकादशी पर मां व्रती होती हैं और अगर इस दिन पत्ते तोड़े जाए तो घर में गरीबी आती है। रविवार के दिन तुलसी के पत्ते भूलकर भी नहीं तोड़ने चाहिए।