एएनएम न्यूज़, डेस्क : 8 मार्च को चंडीगढ़ में बजट पेश करने के बाद पंजाब भवन में पत्रकारों की भारी भीड़ के बीच प्रेस कांफ्रेंस करने वाले मनप्रीत बादल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मनप्रीत के पॉजिटिव होने से उनके संपर्क में आने वाले सैंकड़ों लोगों में भय है। इधर कोराना के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर स्कूलों में शुक्रवार से ही ताले लगा दिए गए थे।