स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली- नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में कासरो में आग लग गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।