स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हाल ही में अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा,‘कुछ साल पूर्व अपनी दोस्त की शादी में पहली बार किसी महिला पुरोहित को शादी की रस्में निभाते देखा था। खुश हूं कि उन्हीं शीला अत्ता ने मेरा विवाह संस्कार भी कराया।’ दीया के अलावा इस वर्ष बंगाल के खरका की स्कूल शिक्षिका समर्पिता बोस की शादी भी महिला पुरोहित,डॉ.नंदिनी भौमिक,रुमा रॉय एवं उनके समूह ने संपन्न करायी। खास बात यह रही कि इस विवाह समारोह में भी कन्यादान की रस्म नहीं निभायी गयी। जाधवपुर विश्वविद्यालय की विजिटिंग फैकल्टी डॉ. नंदिनी 2009 में ‘शुभमस्तु’ नामक संगठन के माध्यम से पूरे वैदिक रीति से विवाह, गृह प्रवेश एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रही हैं।